RAJASTHANI JOKES लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
RAJASTHANI JOKES लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 17 अप्रैल 2022

राजस्थानी बीमारियां

राजस्थानी बीमारियां 


कोई भी बाहर का डाक्टर राजस्थान में आकर अस्पताल  नहीं खोल सकता 


क्यों? 

क्योंकि राजस्थान के मरीज की बिमारी राजस्थान के डाक्टर के अलावा कोई समझ ही नहीं सकता 

कुछ राजस्थानी बीमारियां :-
"पिंडी फ़ाटै है"
"कालजे मे धुओं उठै है
"जी दुःख पाव है"
"सार दिन माथौ भन भन करै है"
"पेट म कुलल कुलल होव है"
"कालजे म कुलमुलाट सी होव है"
"दांत कुलै है"
"जी सो उठ है"
"दो जना बोलेडा भी कोई न सुहाव है"
"गोडा चु चु करें  है"
"कान में सईं सईं होरी है "
"कालजे में धकल बकल लाग री है"
"जी राजी कोनी"

ऐसी ऐसी बीमारी सुनकर अच्छे अच्छे MBBS को अपनी डिग्री पर शक हो जाता है कि साला कहीं ये Chapter छूट तो नहीं गया था।।।

मंगलवार, 26 अप्रैल 2016

डाक्साप

डाक्साप


जनता के प्यारे "डाक्साप" जी के पास एक पेशेंट भाई   पहुँच गया ....

भाई :  डोकसाप ..आह ..
पेट में बहुत ..
दर्द ...
हो रहा है ...आह ....

डोक्साप : अच्छा, ये बताओ आखरी बार खाना कब खाया था ?

भाई : खाना तो रोज ही ...
डोक्साप : अच्छा अच्छा , (2 ऊँगली उठाते हुए )
आखरी बार गये कब थे ...

भाई: जाता तो रोज ही हु ...पर होता नहीं है ...
डोक्साप समज गये ...

अन्दर बहुत सारी बोतले पड़ी थी उसमे से एक उठा लाये ...

ओर साथ ही केल्क्युलेटर भी लेते आये ...

फिर पूछा - घर कितना दूर है तुम्हारा ?

भाई : 1 km
डोक्साप ने केलकुलेटर पे कुछ हिसाब किया फिर बोतल में से चार चम्मच दवाई निकाल के एक कटोरी में डाली

डोक्साप : वहिकल से आये हो या चल के ?
भाई : चल के ..

डाक्सोप : जाते वक्त भाग के जाना
डोक्साप ने फिर से केलकुलेटर पे हिसाब किया फिर थोड़ी दवाई कटोरी में से बहार निकाल ली ...

डोक्साप : घर कौनसे फ्लोर पे है ?
भाई: 3rd फ्लोर पे

डोक्साप ने फिर से केलकुलेटर पे हिसाब किया फिर थोड़ी दवाई कटोरी में से ओर  बहार निकाल ली ...

डोक्साप : लिफ्ट है या सीढियाँ चढ़ के जाओगे ?
भाई : सीढियां ...
डोक्साप ने फिर से केलकुलेटर पे हिसाब किया फिर थोड़ी दवाई कटोरी में से ओर  बहार निकाल ली ...

डोक्साप : अब आखरी सवाल का जवाब दो
घर के मेन दरवाजे से टॉयलेट कितना दूर है ?
भाई: करीब 20 फुट

डोक्साप ने फिर से केलकुलेटर पे हिसाब किया फिर थोड़ी दवाई कटोरी में से ओर  बहार निकाल ली ...

डाक्सोप : अब मेरी फीस दे दो मुझे पहले ..
फिर ये दवाई पीओ ..
ओर फटाफट घर चले जाओ, कहीं रुकना नहीं ..
ओर फिर मुझे फोन करना ....

भाई ने वैसा ही किया ........

आधे घंटे बाद भाई का फोन आया डोक्साप पे ...
एकदम ढीली आवाज में .........

डोक्साप ,,,,,,
दवाई तो बहुत अच्छी थी आपकी .....
पर केलकुलेटर ठीक करवा लेना


हम 10 फुट से हार गये ........

शनिवार, 16 अप्रैल 2016

बुझाणो कोनी : एक राजस्थानी व्यंग्य कविता

बुझाणो कोनी : एक राजस्थानी व्यंग्य कविता

पति-पत्नी कै बीच मैं,
एकर बहस छिड़ी बड़ी सोणी।

पत्नी बोली- इसो कोई विभाग बताओ,
जिण मैं लुगाई कोनी।

राजनीति, धर्म, थानेदारी, गुण्डागर्दी,
म्हे तो सब जगा बढ़गी हां।

ओर तो ओर म्है तो,
चांद पर भी चढगी हां।

पति कै माथा मैं या बात अड़गी,

पण झट भेजो लगायो अर
बोल्यो,

दमकल विभाग मैं,
थे एक भी लुगाइ कोणी

खिसियांती सी पत्नी बोली,
बो तो म्हे जाणकर ही छोड़यो है,
थे आ बात जाणो कोणी,

लुगायां रो काम आग लगाणो है,
बुझाणो कोनी..

बुधवार, 6 अप्रैल 2016

डोफा

डोफा


डोकरी - डोडा 1 अप्रेल से बंद होगा
.
.
डोकरो - डोफा विश्नोई तो रही
.
.
डोकरी- हा
.
डोकरो- तो डोडा खूब मिली तु मजा कर.


www.myrajasthani.blogspot.in

गुरुवार, 31 मार्च 2016

CIA, RAW

CIA, RAW 


ब्रेकिंग न्यूज़:

कृपया करके आपके जितने भी रिश्तेदार जोधपुर में रहते हैं,
उनको सूचित कर दें कि...

CIA, RAW और दूसरे सूत्रों से पता चला है,
कि...
तमाम
बस स्टॉप, बस स्टैंड, माणेक चोक,
सिवांची गेट, प्रतापनगर, हाउसिंग बोर्ड , सरसवतीनगर, पावटा,रेलवे स्टेशन,  रातानाडा, जालौरीगेट, महामंदिर, मंडोर, बनाड, कमलानगर, पालगांव, सूरसागर, घनटाघर, नवचोकिया, एयरफोर्स, झालामणड, भगत की कोठी, शास्ञीनगर, बासनी, बोरोनाडा, मेडतीगेट, नागौरीगेट, जूनीमंडी, सोजतीगेट, स्टेडियम,  कबीरनगर, और तमाम शहर के छोटे और बड़े चौराहो के
करीब........
.          
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.    
.                                                          .                                                         .                                                          .                                                            .                                                        .
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
मतीरे आ गए हैं!!!!!

शनिवार, 27 फ़रवरी 2016

खूटा यहीं गडेगा

खूटा यहीं गडेगा 


एक जाट ने सार्वजनिक स्थान पर भेस बाधने के लिये खूटा गाड़ रखा था। अन्य चौधरियो ने खूटा उखाड़ने का अनुरोध किया किन्तु जाट ने बात नहीं मानी। अन्त में पन्चायत बुलायी गयी।

पन्चो ने जाट से कहा -तूने खूटा गलत जगह  गाड़ रखा है।
जाट- मानता हूँ भाई।

पन्च- खूटा यहाँ  नहीं गाड़ना चाहिए था।
जाट- माना भाइ। 

पन्च- खुटे से टकरा कर बच्चों को चोट लग सकती है।
जाट- मानता हूं।

पन्च- भेस सार्वजनिक स्थान पर गोबर करती है, गन्दगि फैलती है।
जाट- मानता हूं।

पन्च- भेन्स बच्चों को सिन्ग पुन्छ भी  मार देती है।
जाट- मानता हूं,
मैंने तुम्हारी सभी बातें मानी। अब पन्च लोगों मेरी एक ही बात मान लो।

पन्च- बताओ अपनी बात!!!
जाट- खूटा यहीं गडेगा ।।

शनिवार, 20 फ़रवरी 2016

नाम किको लगाणो है

नाम किको लगाणो है 


अगर जिवन में कभी कोई गलती हो जाये तो घबराने की जरूरत नही

बस शांत मन से अकेले में  बेठ के विचार करे कि

नाम किको लगाणो है

गुरुवार, 18 फ़रवरी 2016

गाय है गाय...माहरी छोरी

गाय है गाय...माहरी छोरी


छुरे चलने लगते है

 
खुन खोलने लगता है

 
दिमाग घुमने  लगता है.

जब शादी के इत्ते साल बाद भी ससुराल वाले कहते  है.


" गाय है गाय...माहरी छोरी"


www. myrajasthani.blogspot.in