गुरुवार, 30 सितंबर 2021

सुखी जीवण रा टोटका ....

सुखी जीवण रा टोटका


झोड़ नहीं झिकाळ नहीं,फालतू पंपाळ नहीं! 
झगड़ो नहीं टंटो नहीं,झूठो छातीकुटो नहीं! 
नशो नहीं पतो नहीं,अंटसंट खाणों नहीं! 
कोट कचेड़ी थाणों नहीं,गलत रास्ते जाणों नहीं! 

मिले जका में संतोषी,भेळो करणं री भूख नहीं! 
सुबह शाम सुमरण करे,इणमें होवे चूक नहीं! 
गााय कुत्ता नें रोटी देवे,पंछीयां ने चुग्गो देवे
घर आया री करे खातरी,हाजरी में ऊभो रेवे! 

थारी नहीं म्हारी नहीं,बहम री बीमारी नहीं! 
लाग नहीं लपेट नहीं,लेणों नहीं देणों नहीं! 
घर की बात घर में राखे,पाड़ोसी नें केणों नहीं! 
फैशन नहीं शौक नहीं,भटकणं री आदत नहीं! 

माथे नहीं चोटी नहीं,मांगणं री आदत नहीं! 
खुदरो काम खुद करे,दूजा नें सताणों नहीं! 
खुदकी नींद उड ज्यावे तो,दूजां नें जगाणों नहीं! 
काम नहीं क्रोध नहीं,कोई सुं विरोध नहीं! 

चिंता नहीं सोच नहीं,कोई की भी होड नहीं! 
झूठ नहीं कपट नहीं,थोड़ो भी अभिमान नहीं! 
झूठी थोथी शान नहीं,अकड़ अर गुमान नहीं! 
सादगी रो जीवणों,लोग दिखाऊ ठाठ नहीं! 

आपस में विश्वास राखे,मन में राखे गांठ नहीं! 
सुख शांति घर में रेवे,रोज मचे घमसाणं नहीं! 
राम री गिरस्थी सुखी,जठै खींचाताणं नहीं!