सोमवार, 25 अगस्त 2014

कौन करेगा मेरे राजस्थान की बराबरी?

कौन करेगा मेरे राजस्थान की बराबरी?
.
होलेण्ड जितने बच्चे तो
सैकैण्ड्री मे फेल हो जाते हैं!
.
पोलेण्ड की पोपुलेशन से ज्यादा
कच्छे सेल हो जाते हैं!
.
राजस्थान दुबई से दो गुणा और
नार्वे से चार गुणा बङा है!
.
आस्ट्रिया से आठ गुणा
स्वीडन से साठ गुणा बडा है!
.
बरमूडा, जर्शी, जाम्बिया और
टाँगो से बहुत बङा है!
.
मेक्सिको से जस्ट आगे
ब्राजील के पीछे खडा है!
.
आई मीन दुनिया के
आधे से ज्यादा देशों से बडा है!
.
सम्पूर्ण विश्व के मानचित्र पर
त्याग और तपस्या का
एक गौरवशाली इतिहास लेकर खडा है।
.
जिसकी बलिदानी गाथा गाना
किसी कवि के वश की बात नहीं।
.
हल्दीधाटी पर कलम चले,
यह कविता की औकात नहीं!
.
यूँ घास की रोटी
किसी ग्रंथ पर लिखना भी समझौता है।
.
जौहर की ज्वाला कागज पर
यह आगजनी को न्यौता है।
.
कैशरिया लिपी वीरों की,
जहाँ रक्तिम वर्ण तराशा है।
.
बाँकडली मूँछे सिर्फ समझती,
तलवारों की भाषा है।
.
सिर्फ मौत का वरण यहाँ
मनहरण छंद कहलाता है।
.
हर जख्म यहाँ पर अलँकार
बलिदान बंध कहलाता है।
.
विशेष व्याकरण वीरों का,
है शब्द कोष मे केवल जय!
.
विराम चिन्ह सिर शत्रु के,
प्रत्यय का मतलब है प्रलय!
.
संधि ना सीखी सपने में और
समास द्वंद्व के सीखे हैं!
.
शुद्धि सदा वचन की और
पर्याय युध्द के लिखे हैं!
.
पन्ना पर पन्ना कौन भरे,
स्याही से चन्दन कौन लिखे!
.
बिन कलम झुकाये महाराणा का
अभिनन्दन कौन लिखे!
.
मीरां की श्रद्धा कौन लिखे!
हाङा की निष्ठा कौन लिखे!
.
हठ हम्मीर, दुर्गा-साँगा की
प्राण प्रतिष्ठा कौन लिखे!
.
कौन लिखे गौरा बादल!
कौन लिखे सैनिक का शव!
.
कौन लिखे शैतान सिंह और
कौन लिखे जेपी यादव!
.
चेतावनी के चुँगटियो से चेत गया
वो राजस्थान !
.
शेरशाह को मुठ्ठी बाजरा रेत गया
वो राजस्थान !
.
चार बाँस चोबीस गज से भेद गया
वो राजस्थान !
.
पीथल रा आखर राणा का मन छेद गया
वो राजस्थान! Jai ho mere rangeele
rajasthan
ki.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें