उदयपुर की भयानक घटना,
जिसे सुन कर इंसान की रूह काँप जाती है ।
मगर उन जालिमों के हाथ ना काँपें सुबह 7:00 बजे
दिनांक : 16 जून २०१५
उदयपुर में मात्र ३ साल का मासूम बच्चा जो अभी सही तरह बोल नहीं सकता था ........
तीन लोगों ने उसे घेर लिया. लोग भी कौन ?
उसके अपने
एक बाप,
दूसरी उसकी माँ और
तीसरा उसका सगा चाचा.
पहले मीठी मीठी बातों से उसे बहकाया,
फुसलाया,
फिर आँगन के
बीचों बीच
उसे दबोच लिया
वह हाथ जोड़ता रहा ,
रोता रहा.
उसकी चीखों से आसमान लजा गया,
मगर उसके सगे माँ बाप और चाचा ने उसकी एक ना सुनी और,
उसे जबर्दस्ती.......
।।
।।
।।
...
...
...
...
...
...
...
...
...
...
तैयार कर स्कूल भेज दिया गया
बेचारा .......
गौर से पढ़ने के लिये शुक्रिया
है ना हटके