शनिवार, 11 जुलाई 2015

ऐ म्हारी मॉ म्हे कटेई कोनी जाऊ

कोलम्बस ने अमेरीका की खोज की

यदी उसकी लुगाई RAJASTHAN की होती तो कभी अमेरीका की खोज नही कर सकता क्यो ?
.
क्यो की वो बहुत ज्यादा सवाल करती !
. सिद जाओ
.कीने हाथे जाओ
.किण वास्ते जाओ
.कई खोजणे जाओ
.वापस कद आवोला
.कितो टाईम लागेला
.अटे कोनी खोजिजे कई
.नही खोज्या चाले कोनी
.हर बार थेईज क्यु जाओ
.मे अटे एकली कई करूला
थाने तो बस दोस्ता रे साथे मटरगस्ती करनी मै भी थाणे साथे चालुला
.अन्त ने कोलम्बस ने जवाब दिया

ऐ म्हारी मॉ म्हे कटेई कोनी जाऊ

जोधपुर मे मेट्रों

मेट्रो तो जोधपुर में भी आ जाती लेकिन हमने
ही मना कर
दिया
क्योंकी ऐसी ट्रेन किस काम की जिसकी
खिड़की खोल के
म्हारा ताऊ बीड़ी बी ना पी सके"
#ये इंडिया है प्यारे

यहाँ धर्मेन्द्र को तो कुत्तों का खून पीना पसन्द है
पर

उसकी घरवाली
केंट RO पानी पीने की सलाह देती है

             

शुक्रवार, 10 जुलाई 2015

ऐ म्हारी मॉ म्हे कटेई कोनी जाऊ

कोलम्बस ने अमेरीका की खोज की

यदी उसकी लुगाई RAJASTHAN की होती तो कभी अमेरीका की खोज नही कर सकता क्यो ?
.
क्यो की वो बहुत ज्यादा सवाल करती !
. सिद जाओ
.कीने हाथे जाओ
.किण वास्ते जाओ
.कई खोजणे जाओ
.वापस कद आवोला
.कितो टाईम लागेला
.अटे कोनी खोजिजे कई
.नही खोज्या चाले कोनी
.हर बार थेईज क्यु जाओ
.मे अटे एकली कई करूला
थाने तो बस दोस्ता रे साथे मटरगस्ती करनी मै भी थाणे साथे चालुला
.अन्त ने कोलम्बस ने जवाब दिया

ऐ म्हारी मॉ म्हे कटेई कोनी जाऊ

गुरुवार, 9 जुलाई 2015

म्हारो प्यारो राजस्थान.....

राजस्थान खास क्यों हैं...???
जैसा हिंदी फिल्मों में
दिखाया जाता है.....वैसा मेरा राजस्थान
नहीं है ........!

हिंदी सिनेमा जगत में
राजस्थान को माफिया लोगो का अड्डा - गुंडा राज
दिखा कर... राजस्थान
की छवि लोगों ने खराब
बना दी है....

सच तो सच है....??? देखिये...

1. हमारे राज्य में बलात्कार के
मामले दिल्ली के मुकाबले... 0/10 है.......
जबकि आबादी दिल्ली से कई
गुना अधिक...!!

2. दंगो में हज़ारो लोग यूपी
में मारे गए हैं राजस्थान में 1 भी नहीं ..!!

3. Murder Rate 0/2 है
मुंबई से... कही कम ही..!!

4. हमें बेबकूफ समझा जाता है...तो दोस्त सुनो हमारा राजस्थान अकेले इतने
सैनिक देश को देता है जितना केरला, आन्ध्र-प्रदेश, तमिलनाडु और गुजरात मिलकर भी नहीं दे पाते.....!!

5. कर्नल सूबेदार सबसे ज्यादा राजस्थान से है...!!

6. उच्च शिक्षण संस्थानों में राजस्थानी इतने हैं कि महाराष्ट्र और गुजरात
मिलाने से भी बराबरी नहीं कर सकते.........

7. राजस्थान अकेला ऐसा राज्य है जहाँ किसान कृषि कारणों से आत्म-
हत्या नहीं करतें जैसा कि मीडिया दिखाता है क्यूकि राजस्थान में बुज़दिल नही दिलेर पैदा होते है...!!

8. आज भी राजस्थान में सबसे ज्यादा संयुक्त परिवार है...!!

9. हम एक रिक्शा चलाने
वालों को भी भाई कह कर
बुलाते हैं...!!

" मैं राजस्थान से हूँ " और राजस्थान से ज्यादा महफूज अपने आप को
कहीं नहीं पाता...
हमारे लोगों ने
कभी किसी राज्य के लोगों का विरोध नहीं किया... किसी सम्प्रदाय को नही दबाया....
यूपी में दंगे होते रहते है राजस्थान में धर्म के नाम पर कभी दंगा नही हुआ ।
यहाँ संस्कार बसतें है...!!.
.
मुझे नाज है मैं राजस्थान से हूँ
राजस्थान मेरे रगों में
बसता है...!!!

अगर राजस्थान होने पर गर्व है तो इस एस एम एस को इतना Share करो कि ये हर राजस्थान के मोबाइल मे हो.........

जय राजस्थान.....
म्हारो प्यारो राजस्थान.....
म्हारो रंगीलो राजस्थान...

पूछ ल्यो

मास्टर- कितने साल के हो..?
.
पप्पू – रजिस्टर मेँ देख ल्यो।
.
मास्टर – कहाँ के हो..?

पप्पू – स्कूल रिकार्ड मै देख ल्यो।
.
मास्टर – सबसे ज्यादा प्यार किसे करते हो
माँ
या .
बाप..?
.
पप्पू – मेरे दिल ते पूछ ल्यो ।
.
मास्टर – कहाँ है तेरा दिल..?
.
पप्पू – अपनी छोरी ने पूछ ल्यो ।

दान

✈पति बेंकाक गया और 15 दिन तक नहीं लौटा !!

पत्नी ने mobile पर मैसेज किया ,
"" जो चीज तुम वहाँ पैसे से खरीद सकते हो ,,,
वो यहाँ मैं दान भी कर सकती हूँ "" !!

पति रात को ही घर लौट आया !

उबा उबा ही परीक्षा दे दे स्या।

टीचर- थारी हाज़री घणी कम है। तू एग्जाम में नी बैठ सके....
.
.
.
.
रामुडो- कोइ बात कोनी।
ओपणे अतो  घमंड कोनी है। आपा तो उबा उबा ही परीक्षा दे दे स्या।

बैंक से फोन आया और मुझसे कहा कि
आप 6000/रू महीना भरते रहो, रिटायर मेंट के वक्त
आपको 1 करोड़ मिलेंगे।

मैंने कहा - प्लान को उल्टा कर दो।
आप मुझे अभी 1 करोड़ रू दे  दो। फिर
हर महीने 6000/रू लेते रहना मेरे मरने तक।
बैक वालों ने फोन काट दिया।

मैंने कुछ गलत कहा क्या...

राजस्थानी कहावती दूहा

राजस्थानी कहावती दूहा

बा'रा कोसां बोली पळटै
बनफल पळटै पाका ।
सो कोसां तो साजन पळटै
लखण नीं पळटै लाखां ।।

बांण्या थारी बाण
कोई सक्यो नै जांण ।
पाणी पीवै छाण
अणछाण्यो लोही पीवै ।।

पंचकोसी प्यादो रैवै
दस कोसी असवार ।
कै तो नार कुभारजा
कै रांडोलो भरतार ।।

दूर जंवाई फूल बरोबर
गांव जंवाई आधो ।
घर जंवाई गधै बरोबर
चाये जियां लादो ।।

पुजारी री पागङी
ऊंटवाळ री जोय ।
मांदै री मोचङी
पङी पुराणी होय ।।

हैँ'?!

अंग्रेजी में-
I am sorry. I am not able to listen you properly. Can you repeat what you just said?

इतनी बड़ी बात करने के लिए राजस्थानी बस एक  शब्द बोलते हैं और सामने वाला समझ भी जाता है।

'हैँ'?!?!

बुधवार, 8 जुलाई 2015

बनडो कालो कालो मट

एक मारवाडी लडका मर्सीडीस कार मे स्कुल आया ।
   सुट-बुट पहेनकर ,
    गले मे 40 तोला सोने की चेन ।
     हाथ मे  सोने का महेंगा लुझ,
       हिरो जैसी पर्सनालिटी,
      साथ मे 3 bodyguard..
     ओर जेब मे 4 i phone6
  पर जब उसके पास 1 call आया तो सब बेहोश हो गये
.
.
.
.
.
क्योकी उसकी रिंगटोन थी
" बनडो कालो कालो मट
        थारी मा कोइ खाये ने जणीयो रे"

आखिर बंदा है तो मारवाडी।

शनिवार, 4 जुलाई 2015

ले पपुडा

पता है, भगवान ने हमारी दो उंगलीओ के बीच मे जगाह क्यों दी है.??

क्योंकी कोई हमारी जिंदगी मे आये, हमारा हाथ पकड़े और प्यार से कहे..

ले पपुडा, गोल्डफ्लेक पी

उबा उबा एग्जाम

टीचर:थारी हाज़री घणी कम है।
तू एग्जाम में नी बई सके....
.
.
.
.
भूरा:कई वात नी।आपने अतरो घमंड कोनी
उबा उबा एग्जाम दई दान्गा ।

शुक्रवार, 3 जुलाई 2015

लुगायां रो ब्रत   

लुगायां रो ब्रत             

पति पत्नी से:-- कई बात है,
आज नाश्तों कोणी बणायो

पत्नी;-- आज तो व्रत है नी

पति ;--आज थारो  व्रत है कई ??

पत्नी :-- हाँ जी

पति :--- कईं खायो ?

पत्नी :-- कोई खास नही जी

पति :-- फेर भी कई तो खा लेवती ?

पत्नी :-- में तो थोडा सो.....
केला,
सेव,
अनार ,
मूंगफली,
फ्रूट क्रीम,
आलू की टिक्की,
साबूदाने की खीर,
साबूदाने रा पापड़,
कुट्टू री पूरी,
सावंख,
सिंघाड़े रे आटे रो हलवो,
साबूदाने री खिचडी ,
सुबह-सुबह थोड़ी सी चाय पी,
और अबे जूस पी रही हूँ।
आज व्रत है नी,  इ वास्ते बाकी तो कई खावणो कोणी........

पति ;-'  थोड़ो आमरस
या पपितो खा लेवती

पत्नी:-- बे सब तो शाम ने खावुला

पति:- तू तो  बोत ही सख्त व्रत राखे है, ओ हर कोई रे बस री बात कोइनि । और कुछ खाने रि इच्छा है ?
देखलिए कठैई कमज़ोरी नइ
आय जावे।

पत्त्नी ; नहीं जी कमजोरी नी आवे इरे वास्ते तो सुबह उठते ही बादाम काजू खा लिया हा

पति ;-- फेर भी धयान राखजो