बुधवार, 8 अक्टूबर 2014

Important site addresses of rajasthan govt. Offices

राजस्थान सरकार के कार्यालयों के कुछ महत्वपूर्ण
ईमेलस,,,,,,,,,,,,,
Government of Rajasthan Official Web
S.No Name URL
1 Chief Minister Office http://
cmo.rajasthan.gov.in
2 Raj Bhawan http://rajbhawan.rajast
han.gov.in/
3 Rajasthan Civil Services Appellate Tribunal
http://rcsat.rajasthan.gov.in/
4 State Election Commission http://
www.rajsec.rajasthan.gov.in
Autonomous Bodies
S.No Name URL
1 Advocate General, Rajasthan http://
advgen.rajasthan.gov.in/
2 Anti Corruption Bureau http://
acb.rajasthan.gov.in
3 HCM Rajasthan State Institute of Public
Administration http://hcmripa.gov.in
4 National Health Mission http://
www.nrhmrajasthan.nic.in
5 Rajasthan Police Academy http://
www.rpa.rajasthan.gov.in
Boards and Undertakings
S.No Name URL
1 Board of Revenue http://www.bor.rajastha
n.gov.in
2 Board of Secondary Education, Rajasthan
http://www.rajeduboard.nic.in
3 Board of Technical Education http://
techedu.rajasthan.gov.in/
4 Center for Electronic Governance http://
www.ceg.rajasthan.gov.in
5 Dr. Sarvepali Radhakrishnan Rajasthan
Ayurved University, Jodhpur http://
www.raujodhpur.org/
6 Indira Gandhi Panchayati Raj and Gramin
Vikas Sanstahan http://igprgvs.rajastha
n.gov.in
7 Jaipur Development Authority https://
www.jaipurjda.org
8 Jaipur Vidyut Vitran Nigam Ltd http://
www.jaipurdiscom.com/
9 Jawahar Kala Kendra http://
jawaharkalakendra.rajasthan.gov.in/
10 Rajasthali - Rajasthan Government
Handicraft Emporium http://www.rajasthali.g
ov.in
11 Rajasthan Co-Operative Dairy Federation
Ltd. http://www.sarasmilkfed.rajasthan.gov.
in/
12 Rajasthan Council of Elementary
Education (Sarva Shiksha Abhiyan) http://
rajssa.nic.in
13 Rajasthan Electronics and Instruments
Ltd. http://www.reiljp.com
14 Rajasthan Finance Corporation http://
rfc.rajasthan.gov.in/
15 Rajasthan Grameen Aajivika vikas parisad
http://www.rgavp.org/
16 Rajasthan Housing Board http://
rhbonline.rajasthan.gov.in
17 Rajasthan Khadi and Village Industries
Board http://rajkhadi.rajasthan.gov.in/
18 Rajasthan Medical Services Corporation
http://rmsc.nic.in/
19 Rajasthan Pollution Control Board http://
www.rpcb.nic.in
20 Rajasthan Small Industries Corporation
Ltd. http://www.rajsico.gov.in/
21 Rajasthan State Agriculture Marketing
Board http://www.rsamb.rajasthan.gov.in
22 Rajasthan State Industrial Development
and Investment Corporation Ltd. http://
www.riico.co.in/
23 Rajasthan State Mines and Minerals
Limited http://www.rsmm.com
24 Rajasthan State Road Development and
Construction Corporation http://
www.rsrdc.com
25 Rajasthan State Road Transport
Corporation http://rsrtc.rajasthan.gov.in/
26 Rajasthan State Seeds Corporation Limited
http://www.rajseeds.com/
27 Rajasthan Tax Board, Ajmer http://
www.rajtaxboard.gov.in
28 Rajasthan Tourism development
Corporation Ltd. http://www.rtdc.in/
29 Rajasthan Vidyut Prasaran Ltd http://
www.rvpn.co.in
30 Rajasthan Vidyut Prasaran Nigam Ltd
http://www.rajsldc.com
31 Rajasthan Vidyut Udpadan Ltd http://
www.rvunl.com
32 RajCOMP Info Services Ltd. http://
risl.rajasthan.gov.in
Departments
Service
S.No Name URL
1 Individual Beneficiary Schemes http://
ibs.rajasthan.gov.in/
2 Rajasthan Sampark http://sampark.rajastha
n.gov.in/
Statuary Bodies and Commission
S.No Name URL
1 Bureau of Public Enterprises http://
bpe.rajasthan.gov.in
2 Rajasthan Electricity Regulatory
Commission http://www.rerc.rajasth
an.gov.in/
3 Rajasthan Public Service Commission
http://www.rpsc.rajasthan.gov.in/
4 Rajasthan State Human Rights Commission
http://rshrc.nic.in
5 Rajasthan State Information Commission
http://ric.rajasthan.gov.in
Chief Minister's Office, Rajasthan
cmo.rajasthan.gov.in

गुरुवार, 2 अक्टूबर 2014

बन्ना री अंखियाँ

एक गाँव मे गाँव के ठाकुर साहब के
यहा शादी का कार्यक्रम चल
रहा था । तो हुकुम आप तो जानते ही हे
सा की हमारे (राजपूतो)
के
यहा शादी हो और पेक-सेक ना चले ये
तो हो ही नही सकता ।
तो सभी बडे-बडे राव साहब, ठाकुर साहब और
सभी बन्ना हुकुम
महफील का आनन्द ले रहे थे ।
संगीत चल रहा था । ओर गाने बजाने वाले
गीत गा रहे थे। एक
गाने
वाला गाने लगा "जब जब देखू बना री लाल
पीळी अखीयाँ मैँ
कोनी डरु
सा बलाई काडो अखीयाँऽऽऽऽ......"
तभी एक बना हुकुम को थोडी चढ
गयी वो ऊठे और गाने वाले
आदमी के पास जाकर उसके एक जोरदार थप्पड
जड दीया।
अब वो ठहरे वहा के जमाईसा अब उन्हे कोन कहने
वाला।
तभी वो बोले "थू नी डरे थू अबार
डरेलो"
और जाकर अपने स्थान पर बैठ गये।
तभी गाने वाले ने गाना शुरू किया,
"जब-जब देखू बना री लाल
पीळी अखीयाँ मैँ
घणो डरु सा थै
मती काडो अखीयाँ....,"
देखा बन्ना हुकुम का फटका एक ही बार मे
पूरा का पूरा गाना ही चेन्ज
कर दिया...

बुधवार, 24 सितंबर 2014

खाणो वाइफ 👰रो, पाणी पाइप 🚰रो,

खाणो वाइफ 👰रो,
पाणी पाइप 🚰रो,
ध्यान एक री,
सलाह दो  री,
गावणो तीन रो,
चोकडी चार री,
पंचायती पान्च री,
छाती कुटो छ: रो,
प्यार भाई 👬रो,
नशो दवाई रो,
दूध गाय 🐄रो,
स्वाद मलाई रो,
वेर दुश्मन👹 रो,
वगार राई रो,
एको नाई रो,
घर लुगाई 🙎रो,
टोन्को दर्ज़ी रो
मेसेज 💌 दमजी रो
न्याय ताकडी 📟रो,
साग काकडी 🍠रो,
जाल मकडी 🐞रो,
बलितो लकडी 🚪रो,
घी जाट रो,
तेल हाट रो,
तोलणो बाट 🎳रो,
लाडु सुण्ठ रो,
महीनो जून 🌞रो,
कपडो ऊन 🐏रो,
घाघरो वरी रो,
और नाम बोलो हरी रो। |
💭थोड़ा दिना पछे ए शायद कोनी मिलेला ⌛

 लुगाईओ में लाज,
दिलों में राज,
चुल्हा री आग,
सरसुं रो साग,
सिर उपर पाग,
संगीत रा राग,


.... कोनी मिलेला सा ...

औंगण में ऊखल,
कूण म मूसल,
घरां में लस्सी,
लत्ते टांगण की रस्सी
रिश्तों रो उजास,
दोस्तों रो गरमास,
पहलवानां री लंगोट,
हनुमानजी रो रोट,
घूंघट आली लुगाई,
गावं म दाई,

..... कोनी मिलेला सा ....

सासरा में लाडू ,
तैवार माथे साडू,
दोस्तां साथे भोज,
सुबह शाम नितरोज,
िचड़ी बल्ला रो खेल,
WHatsapp माते मेल,

.......कोनी मिलेला सा .....

बात सुनती घरआली,
हँस बतलावती साली,
घरां में बुढ्ढा,
बैठकां में मुड्डा,
अलपता टाबर,
सुहावता आखर,
अनजानो री आशीष,
कमतर ने बक्शीस,
राज में भला,
ने बंद गला,


.....कोनी मिलेला सा...

शहर री आन,
मुछों री शान
ताऊ रो हुक्का,
ब्याह रो रुक्का,
हिसाब री पर्ची,
गली वालो दर्ज़ी ,
पाटडे माते नहाणो,
पत्तल पे खाणा,
पाणी भरेडा देग,
बेन बेटी रो नेग,

.........कोनी मिलेला सा ....
 इस संसार में हकीकत में कौन क्या है.......?

• केले का छिलका-----  पृथ्वी से मिलाप करने का दलाल
• सिनेमा----- पैसा देकर कैद होने का स्थान
• जेल ----- बिना पैसे का हास्टल
• सास ----- बहु के पीछे छोडा गया बिना पैसे का जासूस
• चिन्ता----- बजन कम करने की सबसे सस्ती दवा
• मृत्यु ----- बिना पासपोर्ट के पृथ्वी सेदूर जाने की छूट
• ताला ----- बिना वेतन का चौकीदार
• मुर्गा ----- देहात की अलार्म घडी
• झगडा ----- वकील का कमाऊ बेटा
• चश्मा----- जादूई आँख
• स्वप्न ----- बिना पैसे की फिल्म
• हॉस्पिटल----- रोगियों का संग्रहालय
• श्मशान----- दुनिया का आखिरी स्टेशन
• ईश्वर----- किसी से मुलाकात न करने वाला व्यवस्थापक
• चाय कॉफी----- कलयुग का अमृत
• विद्वान----- अक्ल का ठेकेदार
• चोर----- रात का शरीफ व्यापारी
• विश्व----- एक महान धर्मशाला।
गलती जिंदगी का एक पन्ना है;
परन्तु 'रिश्ते' पूरी किताब हैं।
ज़रूरत पड़ने पर 'गलती' का पन्ना फाड़ देना लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब मत फाड़ देना।
शुभ दिवस।🌼

सोमवार, 22 सितंबर 2014

जय वीरभूमि : राजस्थान भूमि

1. चित्तौड़ के जयमाल मेड़तिया ने एक ही झटके में
हाथी का सिर काट डाला था ।
2. करौली के जादोन राजा अपने सिंहासन पर बैठते वक़्त अपने
दोनो हाथ जिन्दा शेरों पर रखते थे ।
3. जोधपुर के जसवंत सिंह के 12 साल के पुत्र पृथ्वी सिंह ने
हाथोँसे औरंगजेब के खूंखार भूखे जंगली शेर का जबड़ा फाड़
डाला था ।
4. राणा सांगा के शरीर पर युद्धोंके छोटे-बड़े 80 घाव थे।
युद्धों में घायल होने के कारण उनके एक हाथ नहीं था, एक पैर
नही था, एक आँख नहीं थी। उन्होंने अपने जीवन-काल में 100 से
भी अधिक युद्ध लड़े थे ।
5. एक राजपूत वीर जुंझार जो मुगलों से लड़ते वक्त शीश कटने के
बाद भी घंटे तक लड़ते रहे आज उनका सिर बाड़मेर में है,
जहाँ छोटा मंदिर हैं और धड़ पाकिस्तान में है।
6. रायमलोत कल्ला का धड़, शीश कटने के बाद लड़ता-
लड़ता घोड़े पर पत्नी रानी के पास पहुंच गया था तब रानी ने
गंगाजल के छींटे डाले तब धड़ शांत हुआ।
7. चित्तौड़ में अकबर से हुए युद्ध में जयमाल राठौड़ पैर
जख्मी होने की वजह से कल्ला जी के कंधे पर बैठ कर युद्ध लड़े थे।
ये देखकर सभी युद्ध-रत साथियों को चतुर्भुज भगवान की याद
आ गयी थी, जंग में दोनों के सर काटने के बाद भी धड़ लड़ते रहे
और राजपूतों की फौज ने दुश्मन को मार गिराया। अंत में
अकबर ने उनकी वीरता से प्रभावित हो कर जयमाल और
कल्ला जी की मूर्तियाँ आगरा के किले में लगवायी थी।
8. राजस्थान पाली में आउवा के ठाकुर खुशाल सिंह 1877 में
अजमेर जा कर अंग्रेज अफसर का सर काट कर ले आये थे और
उसका सर अपने किले के बाहर लटकाया था, तब से आज दिन तक
उनकी याद में मेला लगता है।
9. महाराणा प्रताप के भाले का वजन सवा मन (लगभग 50
किलो ) था, कवच का वजन 80 किलो था। कवच, भाला, ढाल
और हाथ में तलवार का वजन मिलाये तो लगभग 200
किलो था। उन्होंने तलवार के एक ही वार से बख्तावर
खलजी को टोपे, कवच, घोड़े सहित एक ही झटके में काट
दिया था।
10. सलूम्बर के नवविवाहित रावत रतन सिंह चुण्डावत जी ने युद्ध
जाते समय मोह-वश अपनी पत्नी हाड़ा रानी की कोई
निशानी मांगी तो रानी ने सोचा ठाकुर युद्ध में मेरे मोह के
कारण नही लड़ेंगे तब रानी ने निशानी के तौर पर अपना सर
काट के दे दिया था। अपनी पत्नी का कटा शीश गले में
लटका कर मुग़ल सेना के साथ भयंकर युद्ध किया और
वीरता पूर्वक लड़ते हुए अपनी मातृ भूमि के लिए शहीद हो गये
थे।
11. हल्दी घाटी की लड़ाई में मेवाड़ से 20000 सैनिक थे और
अकबर की ओर से 85000 सैनिक थे। फिर भी अकबर की मुगल
सेना पर राजपूत भारी पड़े थे।
धन्य थे वो हिन्दुस्तान के वीर
हमें अपने हिंदू होने पर गर्व है शेयर करके सभी हिन्दुओ तक भेजे
आज हम 90 करोड़ हैं
और वो 1 करोड़........

जय मातृभूमि

शनिवार, 13 सितंबर 2014

आज रो खारो जहर चुटकलो।



लादु मादु भेल़ा मः एक
लोटरी को टिकट मोल ल्यो .इनाम
निकल्ग्यो .
दोन्यू अमेरिका घूमण
जाबा रो पिलान बना रिया हा ,
के लादु बोल्यो -
"यार मादु ,
आपां नः अंगरेजी तो आवई कोनः,
उठः कठई फंस्ग्या तो ?"
"थूं घबरा मत, मनः फुल
अंगरेजी आवः" मादु बोल्यो .
दोन्युं
भायला अमरीका फून्चज्ञा,उठे
बिना ज़ेबरा क्रोसिंग के, आठ
लेण रोड़
पार करे हा के बीच मेई एक
पुलिस वालो पकड़ ल्य़ा :-
"हे मैन,,,, वाट्स नोनसेन्स ,,,,,
डोन्ट हेव ट्रेफिक मैनर्स ?यू
आर अंडर अरेस्ट फॉर
ब्रेकिंग ट्रेफिक रूल्ज़ "
लादु बोल्यो :"माद्या, बोल
अंगरेजी "
मादु फटाफट बोल्यो :" टू
दी हेडमास्टर गोरमेंट अपर
परेमरी सकूल
घाटा की झून्पडिया,
सर, मोस्ट रेस्पेक्ट्फुली आई
बेग टू से देट माई मदर इज इल
सो आई वांट थ्री डेज लीव ..
.......
पुलिस वालो देख्यो आ
खसी बला गलः आन पड़ी,
वो बोल्यो :-
"गेट लॉस्ट , गो गो ...
दोन्यू वठासुं भाग्या। आगे
जान लादु बोल्यो :-
"अरः व्हा यार मादु थन
तो अंगरेजी घणी करड़ी आवः,मान
ग्या यार "
मदु बोल्यो :- "खई बात करे, हाल
तो मनः "थ्रसट्टी क्रो" अर
"माई बेस्ट फ्रेंड" बि आवः

शुक्रवार, 12 सितंबर 2014

बाता री फुलवारी

कोलम्बस ने अमेरीका की खोज की यदी उसकी लुगाई जोधपुर की होती तो कभी अमेरीका की खोज नही कर सकता क्यो ?
.
क्यो की वो बहुत ज्यादा सवाल करती !
. सिद जाओ
.कीने हाथे जाओ
.किण वास्ते जाओ
.कई खोजणे जाओ
.वापस कद आवोला
.कितो टाईम लागेला
.अटे कोनी खोजिजे कई
.नही खोज्या चाले कोनी
.हर बार थेईज क्यु जाओ
.मे अटे एकली कई करूला
थाने तो बस दोस्ता रे साथे मटरगस्ती करनी मै भी थाणे साथे चालुला
.अन्त ने कोलम्बस ने जवाब दिया

ऐ म्हारी मॉ म्हे कटेई कोनी जाऊ
Proud to be jodhpurian

-––----------+--+++++----
पति-पत्नी कै बीच मैं,
एकर बहस छिड़ी बड़ी सोणी।
पत्नी बोली- इसो कोई विभाग बताओ,
जिण मैं लुगाई कोनी।
राजनीति, धर्म, थानेदारी, गुण्डागर्दी,
म्हे तो सब जगा बढ़गी हां।
ओर तो ओर म्है तो,
चांद पर भी चढगी हां।
पति कै माथा मैं या बात अड़गी,
पण झट भेजो लगायो अर
बोल्यो, दमकल विभाग मैं,
थे एक भी कोणी लाडी।
खिसियांती सी पत्नी बोली,
बो तो म्हे जाणकर ही छोड़यो है,
थे आ बात जाणो कोणी,
लुगायां रो काम आग लगाणो है, बुझाणो कोनी
-----------------------
जोधपुरी ज्ञान :-)
पेट्रोल प॑प माथे
लोग आपरे घर री लेडिस ने
पैला ही नीचे क्यु उतारे है...?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
क्यु कि बठै साफ साफ लिखयोड़ो रेवे है कि
"आग लगावण वाळी चीजा दुर राखजो"..

रविवार, 7 सितंबर 2014

बाटी खाते वकत निम्न बातो का ध्यानरखना चाहिए

(1) बाटी जिन्स पेन्ट पहन कर नही खानी चाहिए ।
बैठने में भी तकलीफ होती
(2) बाटी खाते वकत मोबाइल का स्विच ऑफ रखे। बात
करने से पेट में हवा जाती हैं ।जिससे एक बाटी कम
खवाति हैं हवा से पेट भरता हैं
(4)बाटी खाते वकत सुई गिरने जितनी भी आवाज
नही आनी चाहिए। खाते
वकत कोई बच्चा आवाज करे तो उसे भी लप्पड़ मेल
देनी चाहिए बगैर रहम करे
(6) बाटी खाते वकत पंखा पास होना ..
(7) बाटी खाते वकत घी की बाल्टी फुल
होनी चाहिएl जितना घी जाएगा बाटी के साथ
उतनी तरावट रहेगी और कुम्भकर्ण की मानिंद नींद
आएगी एक दम टेंशन फ्री
(8)बाटी खाने के बाद काम करना जरूरी नही हैं
(9) बाटी खाने के बाद मिथुन चक्रवर्ती के पिक्चर
देखना निषेद है उससे माथा खराब
रहता हैं खोपड़ी घनचक्कर हो जाती है
सोमवार हो या रविवार रोज खाओ बाटी दाल
जिस दिन घर पे बाटी बनती हैं उस दिन घर में
खुशी का माहौल रहता हैं।
बच्चे
भी सभी काम पे लग जाते हैं
कोई कांदा काटने लग
जाता हैं
कोई चटनी घाेटता हैं ।
कोई कड़ी पत्ता लेने
चला जाता हैं ।
कोई अपने आप को दाल बनाने
का उस्ताद जता कर दाल की वाट लगाता है
बाटी खाने के बाद दाल बाटी और लड्डू की तारीफ़
करने से पुन्य मिलता है
और अनेकानेक जन्म के पाप नष्ट
हो जाते है
कहि कहि तो बाटी की धुप भी लगाते हैं।
पांच पकवान
की तरह मानते हैं।
बाटी खाने के बाद
आदमी को ऐसा लगता हैं की मेरे उपर कोई
दीणा(कर्जा) नही हैं ।
बामण गुरु के अनुसार बाटी खाने
का दिन रविवार सही हैं।
लगातार सात दिन बाटी खाने से गंगा जी के घाट पर
हज़ार बामणाे का लंगर कराने और सौ गायो का दान
करने बराबर पुन्य लगता हैं ।
देसी खाओ ज्यादा विदेशी मत बनो
😎😎😎😎

बुधवार, 3 सितंबर 2014

गाय के दूध और घी की महिमा

*०*गाय का घी नाक में डालने से पागलपन दूर
होता है।*०*
.
*०*गाय का घी नाक में डालने से एलर्जी खत्म
हो जाती है।*०*
.
*०*गाय का घी नाक में डालने से लकवा का रोग
में
भी उपचार होता है।*०*
.
*०*(20-25 ग्राम) घी व मिश्री खिलाने से
शराब,
भांग व गांझे का नशा कम हो जाता है।*०*
.
*०*गाय का घी नाक में डालने से कान
का पर्दा बिना ओपरेशन के ही ठीक हो जाता है।
*०*
.
*०*नाक में घी डालने से नाक की खुश्की दूर
होती है
और दिमाग तरोताजा हो जाता है।*०*
.
*०*गाय का घी नाक में डालने से कोमा से बाहर
निकल कर चेतना वापस लोट आती है।*०*
.
*०*गाय का घी नाक में डालने से बाल
झडना समाप्त
होकर नए बाल भी आने लगते है।*०*
.
*०*गाय के घी को नाक में डालने से मानसिक
शांति मिलती है, याददाश्त तेज होती है।*०*
.
*०*हाथ पाव मे जलन होने पर गाय के
घी को तलवो में
मालिश करें जलन ठीक होता है।*०*
.
*०*हिचकी के न रुकने पर खाली गाय
का आधा चम्मच
घी खाए, हिचकी स्वयं रुक जाएगी।*०*
.
*०*गाय के घी का नियमित सेवन करने से
एसिडिटी व
कब्ज की शिकायत कम हो जाती है।*०*
.
*०*गाय के घी से बल और वीर्य बढ़ता है और
शारीरिक
व मानसिक ताकत में भी इजाफा होता है*०*
.
*०*गाय के पुराने घी से बच्चों को छाती और
पीठ पर
मालिश करने से कफ की शिकायत दूर
हो जाती है।
*०*
.
*०*अगर अधिक कमजोरी लगे, तो एक गिलास
दूध में
एक
चम्मच गाय का घी और मिश्री डालकर पी लें।
*०*
.
*०*हथेली और पांव के तलवो में जलन होने पर
गाय के
घी की मालिश करने से जलन में आराम आयेगा।
*०*
.
*०*गाय का घी न सिर्फ कैंसर को पैदा होने से
रोकता है और इस बीमारी के फैलने
को भी आश्चर्यजनक ढंग से रोकता है। *०*
.
*०*जिस व्यक्ति को हार्ट अटैक की तकलीफ है
और
चिकनाइ खाने की मनाही है तो गाय
का घी खाएं, हर्दय मज़बूत होता है।*०*
.
*०*देसी गाय के घी में कैंसर से लड़ने की अचूक
क्षमता होती है। इसके सेवन से स्तन तथा आंत
के
खतरनाक कैंसर से बचा जा सकता है।*०*
.
*०*घी, छिलका सहित पिसा हुआ
काला चना और
पिसी शक्कर (बूरा) तीनों को समान मात्रा में
मिलाकर लड्डू बाँध लें। प्रातः खाली पेट एक
लड्डू
खूबचबा-चबाकर खाते हुए एक गिलास
मीठा गुनगुना दूध घूँट-घूँट करके पीने से
स्त्रियों के
प्रदर रोगमें आराम होता है, पुरुषों का शरीर
मोटा ताजा यानी सुडौल और बलवान
बनता है.*०*
.
*०*फफोलो पर गाय का देसी घी लगाने से
आराम
मिलता है।*०*
. *०* गाय के घी की झाती पर मालिस करने
से बच्चो के बलगम को बहार निकालने मे सहायक
होता है।*०*
.
*०*सांप के काटने पर 100 -150 ग्राम
घी पिलायें उपर
से
जितना गुनगुना पानी पिला सके पिलायें जिससे
उलटी और दस्त तो लगेंगे ही लेकिन सांप
का विष
कम हो जायेगा।*०*
.
*०*दो बूंद देसी गाय का घी नाक में सुबह शाम
डालने
से माइग्रेन दर्द ठीक होता है। *०*
.
*०*सिर दर्द होने पर
शरीर में गर्मी लगती हो, तो गाय के
घी की पैरों के तलवे पर मालिश करे, सर दर्द
ठीक
हो जायेगा।*०*
.
*०*यह स्मरण रहे कि गाय के घी के सेवन से
कॉलेस्ट्रॉल
नहीं बढ़ता है। वजन भी नही बढ़ता, बल्कि वजन
को संतुलित करता है । यानी के कमजोर
व्यक्ति का वजन बढ़ता है, मोटे
व्यक्ति का मोटापा (वजन) कम होता है।*०*
.
*०*एक चम्मच गाय का शुद्ध घी में एक
चम्मच बूरा और
1/4
चम्मच पिसी काली मिर्च इन
तीनों को मिलाकर सुबह खाली पेट और रात
को सोते समय चाट कर ऊपर से गर्म मीठा दूध
पीने से
आँखों की ज्योति बढ़ती है।*०*
.
*०*गाय के घी को ठन्डे जल में फेंट ले और
फिर
घी को पानी से अलग कर ले यह
प्रक्रिया लगभग
सौ बार करे और इसमें थोड़ा सा कपूर डालकर
मिला दें। इस विधि द्वारा प्राप्त घी एक असर
कारक औषधि में परिवर्तित हो जाता है जिसे
जिसे त्वचा सम्बन्धी हर चर्म रोगों में
चमत्कारिक
कि तरह से इस्तेमाल कर सकते है। यह
सौराइशिस के
लिए भी कारगर है।
.
*०*गाय का घी एक अच्छा (LDL) कोलेस्ट्रॉल
है।
उच्च
कोलेस्ट्रॉल के रोगियों को गाय
का घी ही खाना चाहिए। यह एक बहुत
अच्छा टॉनिक भी है।*०*
.
*०*अगर आप गाय के घी की कुछ बूँदें दिन में
तीन बार,
नाक में प्रयोग करेंगे तो यह त्रिदोष (वात
पित्त और
कफ) को संतुलित करता है।*०*
.
.
***वन्दे गऊ मातरम***
अधिक से अधिक शेयर कीजिये मित्रों।

सोमवार, 25 अगस्त 2014

JEWELLERY OF RAJASTHAN


Rajasthani Jokes


😀 ल्यो मजो मारवाड़ी चुटकुलों को
धणी- आज सजधज के कठे जा री से?
लुगाई- आत्महत्या करणे जा री सुं
धणी- तो इत्तो मेकअप क्यूँ करयो है
लुगाई- काल अख़बार म्हें म्हारो फोटू भी तो छपसी
🙈🙈🙈🙈🙈🙈🙈
🌰 मारवाड़ी की पत्नी, "म्हने लागे म्हारी छोरी को अफेयर चालु है"।
पति: वो क्यूँ?
पत्नी: "पॉकेट मनी" कोनी माँगे आजकल।
पति: हे भगवान, इं को मतलब लड़को मारवाड़ी कोनी है।
🙉🙈 👺
🙈🙈🙈🙈🙈🙈🙈🙈
एक मारवाड़ी को एक्सीडेंट हो ग्यो.....
डाक्टर बोल्यो-टांकों लगाणो पड़ेगो
मारवाड़ी- कित्तो पीसो लागेगो?
डाक्टर-2000 रिपया लागसी
मारवाड़ी- अरे !!!
भाया ....टाँकों लगाणों है...एंब्रोईडरी
कोणी करवाणी.....
.......मारवाडी ......
छोरो - आई लव यू 
छोरी - चूप रे गेलसप्पा, एक लेपड मेलियो नी तो सीधो जोधपुर पुगेला
छोरो - थोडो धीरे मार जे , नागौर मे थोडो काम हैं।
एक मारवाडी भगवान सु
अरज करे 
हे मारा छतीस करोड देवी देवता
मारे ज्यादा कइ कोनी छावे बस
आप सब मने एक -एक रुपया
री मदद कर दो महारो जीवन
सफल होजाए 
----------------------------------------------------------------
✂✂✂✂✂✂✂
मारवाड़ी को भूत चड़ गया।
3दिन बाद भूत खुद ओझा के पास गया और
बोला :- मुझे बाहर निकालो, वर्ना मै
भूखा मर जाउगां।
✂✂✂✂✂✂✂
🔆🔆🔆🔆🔅🔆🔆🔆🔆
मारवाड़ी हाथ मे ब्लेड मार रहा था।
बीवी:- ये क्या कर रहे हो जी??
मारवाड़ी:- Dettol की शिशी टूट गई है
कही Dettol बरबाद ना हो जाए।
ला तेरी भी उगंली काट दूँ।
🔆🔆🔆🔆🔅🔆🔆🔆🔆⚾⚾⚾🎾⚾🎾⚾⚾⚾
जहाज के साथ मारवाड़ी भी डूब रहा था।
पर मारवाड़ी हंस रहा था।
दुसरा यात्री :- ओए ,हँस क्यो रहा है??
मारवाड़ी :- शुक्र है, मैने रिटर्न टिकट
नही खरीदा।
⚾⚾⚾🎾⚾🎾⚾⚾⚾♨♨♨♨♨♨♨♨
मारवाड़ी 14 वी मंजिल से नीचे गिरा।
गिरते वक्त उसने अपने घर की खिड़की से
देखा कि बीवी खाना बना रही है।
मारवाड़ी चिल्लाया :-" मेरी रोटी मत
पकाना"
♨♨♨♨♨♨♨♨ 〽〽〽〽〽〽〽〽〽〽
मारवाड़ी ने शेख को खून देकर उसकी जान
बचाई। शेख ने खुश होकर उसे मर्सिडिज
कार गिफ्ट की।
शेख को फिर खून की जरुरत पड़ी,मारवाड़ी ने
फिर खून दिया।
अबकी बार शेख ने सिर्फ लड्डू दिए।
मारवाड़ी (गुस्से से) :- इस बार सिर्फ
लड्डू????
शेख:- बिरादर, अब हमारे अन्दर
भी मारवाड़ी का खून दौड़ रहा है।
〽〽〽〽〽〽〽〽〽〽
 ❄❄❄❄☀❄❄❄❄
कंजूस मारवाड़ी मरनेवाला था।
मारवाड़ी:- बीवी कहाँ हो?
बीवी :- जी मै यही हूँ।
मारवाड़ी:- मेरा बेटा और बेटी कहाँ है।
दोनो बच्चे:- जी हम भी यही है
मारवाड़ी:- तो बाहर वाले कमरे
का पंखा क्यो चल रहा है???
❄❄❄❄☀❄❄❄❄
🍌🍌🍌🍌🍌🍌🍌🍌🍌
कंजूस मारवाड़ी :- एक केला कैसे दिया???
केलेवाला :- १रुपय का।
कंजूस मारवाड़ी :-60 पैसे का देता है?
केलेवाला :-60पैसे मे तो सिर्फ
छिलका मिलेगा।
कंजूस मारवाड़ी :- ले 40 पैसे, छिलका रख
और केला देदे।
🍌🍌🍌🍌🍌🍌🍌🍌🍌
:🐽🐽🐽🐽🐽🐽🐽🐽🐽
एक कंजूस
मारवाड़ी लड़का को मारवाड़ी लड़की से प्रेम
हो गया।
मारवाड़ी लड़की :- जब पिताजी सो जाएगें
तो मै गली मे सिक्का फेंकुंगी,आवाज सुनकर
तुरन्त अन्दर आ जाना।
लेकिन लड़का सिक्का फेंकनें के एक घन्टे बाद
आया।
लड़की :- इतनी देर क्यो लगा दी???
लड़का :- वो मै सिक्का ढुँड रहा था।
लड़की:- अरे पागल वो तो धागा बाँधकर
फेका था,वापस खिच लिया।
🐽🐽🐽🐽🐽🐽🐽🐽🐽🐽

कौन करेगा मेरे राजस्थान की बराबरी?

कौन करेगा मेरे राजस्थान की बराबरी?
.
होलेण्ड जितने बच्चे तो
सैकैण्ड्री मे फेल हो जाते हैं!
.
पोलेण्ड की पोपुलेशन से ज्यादा
कच्छे सेल हो जाते हैं!
.
राजस्थान दुबई से दो गुणा और
नार्वे से चार गुणा बङा है!
.
आस्ट्रिया से आठ गुणा
स्वीडन से साठ गुणा बडा है!
.
बरमूडा, जर्शी, जाम्बिया और
टाँगो से बहुत बङा है!
.
मेक्सिको से जस्ट आगे
ब्राजील के पीछे खडा है!
.
आई मीन दुनिया के
आधे से ज्यादा देशों से बडा है!
.
सम्पूर्ण विश्व के मानचित्र पर
त्याग और तपस्या का
एक गौरवशाली इतिहास लेकर खडा है।
.
जिसकी बलिदानी गाथा गाना
किसी कवि के वश की बात नहीं।
.
हल्दीधाटी पर कलम चले,
यह कविता की औकात नहीं!
.
यूँ घास की रोटी
किसी ग्रंथ पर लिखना भी समझौता है।
.
जौहर की ज्वाला कागज पर
यह आगजनी को न्यौता है।
.
कैशरिया लिपी वीरों की,
जहाँ रक्तिम वर्ण तराशा है।
.
बाँकडली मूँछे सिर्फ समझती,
तलवारों की भाषा है।
.
सिर्फ मौत का वरण यहाँ
मनहरण छंद कहलाता है।
.
हर जख्म यहाँ पर अलँकार
बलिदान बंध कहलाता है।
.
विशेष व्याकरण वीरों का,
है शब्द कोष मे केवल जय!
.
विराम चिन्ह सिर शत्रु के,
प्रत्यय का मतलब है प्रलय!
.
संधि ना सीखी सपने में और
समास द्वंद्व के सीखे हैं!
.
शुद्धि सदा वचन की और
पर्याय युध्द के लिखे हैं!
.
पन्ना पर पन्ना कौन भरे,
स्याही से चन्दन कौन लिखे!
.
बिन कलम झुकाये महाराणा का
अभिनन्दन कौन लिखे!
.
मीरां की श्रद्धा कौन लिखे!
हाङा की निष्ठा कौन लिखे!
.
हठ हम्मीर, दुर्गा-साँगा की
प्राण प्रतिष्ठा कौन लिखे!
.
कौन लिखे गौरा बादल!
कौन लिखे सैनिक का शव!
.
कौन लिखे शैतान सिंह और
कौन लिखे जेपी यादव!
.
चेतावनी के चुँगटियो से चेत गया
वो राजस्थान !
.
शेरशाह को मुठ्ठी बाजरा रेत गया
वो राजस्थान !
.
चार बाँस चोबीस गज से भेद गया
वो राजस्थान !
.
पीथल रा आखर राणा का मन छेद गया
वो राजस्थान! Jai ho mere rangeele
rajasthan
ki.

शुक्रवार, 22 अगस्त 2014

Rajasthan gk

Most important texts of
        RAJASTHAN
    🐪🐪🐪🐪
 ग्रेनाइट नगरी - जालोर
 देव नगरी - सिरोही
💭अभ्रक की मण्डी - भीलवाड़ा
आदिवासीयो का शहर - बाँसवाड़ा
अन्न का कटोरा - श्री गंगानगर
🔧औजारो का शहर - नागौर
आइसलैण्ड अॉफ ग्लोरी - जयपुर
🌿उध्यानो,बगीचो का शहर - कोटा
ऊन का घर - बीकानेर
ख्वाजा की नगरी - अजमेर
गलियो का शहर - जैसलमेर
गुलाबी नगरी - जयपुर
घंटियो का शहर - झालरापाटन
छोटी काशी - बुन्दी
🏤जलमहलो की नगरी - डीग
🚣झीलो की नगरी - उदयपुर
👖वस्त्र नगरी - भीलवाड़ा
देवताओं की उपनगरी - पुष्कर
नवाबो का शहर - टोंक
भारत का पेरिस - जयपुर
⛅पूर्व का वेनिस - उदयपुर
पहाड़ो की नगरी - डुंगरपुर
भक्ति व साधना की नगरी - मेड़तासिटी
मूर्तियो का खजाना - तिमनगढ़ , करौली
🐪मरुस्थल की शोभा - रोहिड़ा
🐪🐪राजस्थान की मरुनगरी - बीकानेर
राजस्थान का ह्रदय - अजमेर
राजस्थान का प्रवेश द्धार - भरतपुर
राजस्थान का सिंह द्धार - अलवर
🌱राजस्थान का अन्न भण्डार - गंगानगर
राजस्थान की स्वर्णनगरी - जैसलमेर
📚राजस्थान की शिक्षा की राजधानी - अजमेर
🏂राजस्थान का कश्मीर - उदयपुर
💾राजस्थान का काउंटर मेग्नेट - अलवर
राजस्थान की मरुगंगा - इन्दिरा गाँधी नहर
पश्चिम राजस्थान की गंगा - लुणी नदी
👰राजस्थान की मोनालीसा - बणी ठणी
रेगिस्तान का सागवान - रोहिड़ा
राजस्थान का खजुराहो - भण्डदेवरा
🌉राजस्थान का कानपुर - कोटा
राजस्थान का नागपुर - झालावाड़
राजस्थान का राजकोट - लुणकरणसर
राजस्थान का स्कॉटलैण्ड -अलवर
⚓राजस्थान की धातु नगरी - नागौर
राजस्थान का आधुनिक विकास तीर्थ - सूरतगढ़
राजस्थान का पँजाब - साँचौर
🏮राजस्थान की अणुनगरी - रावतभाटा , बेगूँ
राजस्थान का हरिद्धार - मातृकुण्डिया , चित्तौड़गढ़
राजस्थान का अण्डमान - जैसलमेर
🚩राजपुताना की कूँची - अजमेर
🇸राजस्थान का मेनचेस्टर - भिवाड़ी
राजस्थान का जिब्राल्टर - तारागढ़ , अजमेर
🏤राजस्थान का ताजमहल - जसवंतथड़ा , जोधपुर
🎠राजस्थान का भुवनेश्वर - ओसियाँ
राजस्थान की साल्टसिटी - साँभर
😎राजस्थान की न्यायायिक राजधानी - जोधपुर
राजस्थान का चेरापूँजी - झालावाड़
🌌राजस्थान की डल झील - माउण्ट आबू
🌞राजस्थान का गौरव - चित्तौड़गढ़
             ऐसो है मेरो .
🐪  रा ज स्था न 🐪
     पधारो म्हारे देश 

गुरुवार, 30 जनवरी 2014

RAJASTHANI POEMS