1) दो आदमी लड़ रहे हैं, एक आदमी आता है,उन्हे देखता है और चला जाताहै...
ये जयपुर है।
2) दो आदमी लड़ रहे हैं, एक आदमी आता है, उन्हें समझाने की कोशिश करता है, फलस्वरुप दोनो लड़ना छोड़ कर समझाने वाले को मारने लग जाते हैं...
ये झुंझुनू है।
3) दो आदमी लड़ रहे हैं, एक आदमी अपने घर से आवाज़ देता है, "मेरे घर के आगे मत लड़ो, कहीं और जाओ"....
ये सीकर है।
4) दो आदमी लड़ रहे हैं, पूरी भीड़ देखने के लिये इकट्ठी हो जाये, और एक आदमी चाय की दुकान लगा दे....
तो ये चुरू है।
5) दो आदमी लड़ रहे हैं, दोनो मोबाईल से कॉल कर दोस्तो को बुलाते हैं, थोड़ी देर में 50आदमी लड़ रहे हैं. ..
ये कोटा है।
6) दो आदमी लड़ रहे हैं, एक आदमी ढेर सारी बीयर ले आता है, तीनो एक साथ बीयर पीते हुए एक-दूसरे को गाली देते हैं..
ये गंगानगर है।
7) दो आदमी लड़ रहे हैं, दो आदमी और आते हैं, वो आपस में बहस करने लगते हैं कि कौन सही है कौन गलत, देखते देखते भीड़ जमा हो जाती है, पूरी भीड़ बहस करती है, लड़ने वाले दोनो खिसक लेते हैं...
ये बीकानेर है।
8) दो आदमी लड़ रहे है, एक आदमी आता है, गन निकालता है और ढिचकांव. और सब शांत हो जाता है...
यानि कि आप धौलपुर पहुँच गए हैं।
9)दो आदमी लड़ते हे भीड़ इक्कठी हो जाती हे ।
थोड़ी देर में मामला शांत ।
दोनों एक दूसरे को प्यार से देखते हे और एक बोलता हे रजनीगंधा तुलसी हे कई थारे खने ।
और मारो प्यारो जोधाणो हे
रविवार, 22 फ़रवरी 2015
आप कैसे पता करेंगें कि आप राजस्थान के किस कोने में है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें